New Zealand fast bowler Tim Southee believes that the upcoming two Tests against England will be a way for the team to prepare for the highly-anticipated World Test Championship final against India starting from June 18th. New Zealand will play two Tests against England with the first Test starting from 2nd June. "It's a two-match Test series against England and so our focus is first and foremost on those two matches against England," he further said Tim Southee.
New Zealand के तेज गेंदबाज Tim Southee इंग्लैंड पहुँच चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरिज खेलनी है.और इसके बाद Tim Southee को WTC के फाइनल में भारत के साथ भी भिड़ना है. इस अहम मुकाबले से पहले Tim Southee ने कई बातों पर गौर किया है. और बयान भी दिया है. Tim Southee ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरिज काफी ज्यादा अहम होगा. अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों की नजरों से देखें तो. आपको बता दें, New Zealand की टीम England के खिलाफ लॉर्ड्स (दो से छह जून) और बर्मिंघम (10 से 14 जून) में दो टेस्ट मैच खेलेगी. साथ ही WTC का फाइनल 18 जून से खेला जाएगा.
#TeamIndia #WTCFinal #TimSouthee